Team India all-rounder Ravindra Jadeja was seen bowling as well as batting in the nets in Australia, ahead of the Boxing Day Test which will start from December 26. The game will be held at the Melbourne Cricket Ground. Jadeja was seen training in a video uploaded on the official Twitter handle of the Board of Control for Cricket in India (BCCI). "See, who is back in the nets. @imjadeja is here and has started preparing for the Boxing Day Test," read the caption on the Tweet.
रविन्द्र जडेजा पूरी तरह से फिट हो गए हैं. और प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर गए हैं. रविन्द्र जडेजा जल्द ही दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसकी संभावना जताई जा रही है. कहा ये जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलेगा. पर बड़ा सवाल ये है कि किसकी जगह? जडेजा किस खिलाड़ी की जगह लेंगे. और अगर जडेजा खेलते हैं तो आपकी टीम में दो स्पिनर होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जैसी पिचों पर एक्स्ट्रा पेसर के साथ जाना चाहिए. वहां, टीम इंडिया अगर एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ जाएगी. तो ये बड़ा ताजुब्ब होगा. भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पृथ्वी शॉ की जगह पर केएल राहुल और विराट कोहली की जगह पर शुभमन गिल का नाम तय दिख रहा है.
#RavindraJadeja #INDvsAUS #Melbourne